8 Facts About Climate Change in Hindi
आज की इस पोस्ट में हम बताएँगे आप को 8 Facts About Climate Change in Hindi. Climate Change आज के समय की एक गंभीर चुनौती बनता जा रहा हमें आज से ही हमें इसके रोकथाम के लिए कदम उठाने की आवश्यकता है आने वाले समय में इस समस्या के हमारे नियंत्रण से बाहर जाने की पूरी सम्भावना बनी हुई है तो हमें इसके इसके प्रति प्रति सचेत होकर इसको रोकने के प्रयासों की और ध्यान देने आवश्यकता है आज की इस पोस्ट के माध्यम से इसके कुछ 8 प्रभावों के बारे में जानेंगे जो हमारे साथ साथ पुरे ग्रह को प्रभावित कर रहे है।

Facts About Climate Change No. 1 धरती का temperature (तापमान) लगातार बढ़ रहा है
Industrial Revolution के बाद से लेकर अब तक पृथ्वी का temperature (तापमान) अब तक 1.1°C तक बढ़ चूका है जी हाँ सुनने में भले ही ये आप को अधिक न लगे लेकिंग Industrial Revolution 11,000 साल पहले धरती का तापमान 14 °C तक ही था लेकिन जब 1800 के मध्य से लोगो ने कोयले और तेल का उपयोग करना शुरू किया तो इससे कार्बन डाइऑक्साइड, मीथेन और नाइट्रस मोनोऑक्साइड जैसी ज़हरीली Greenhouse (ग्रीनहाउस) गैसें भी हवा में फैलती हैं। और ग्रीनहाउस गैसें गर्मी को अपने अंदर रोक लेती हैं।

Facts About Climate Change No.2 ग्रीनहाउस गैसें गर्मी को धरती से बहार नहीं जाने देती हैं
Greenhouse gases जैसे की कार्बन डाइऑक्साइड (CO₂), मीथेन (CH₄) और नाइट्रस ऑक्साइड (N₂O) सूरज से धरती पर आने वाली गर्मी को आने देती लेकिन धरती से गर्मी को बाहर नहीं जाने देती जिस कारण धरती का तापमान बढ़ जाता हैं और ये गैसे जलवायु परिवर्तन का कारण भी बनती हैं।
Facts About Climate Change No. 3 महासागर और गरम और acidic (अम्लीय) हो रहे हैं
हम इंसानो की गतिविधियों के कारण Atmosphere में निकली CO2 के एक बड़े प्रतिशत को महासागरों ने अवशोषित किया हैं, और इस कारन 1850 से लेकर अब तक हमारे महासागरों की की अम्लीयता 26% तक बढ़ चुकी है और इसकी तुलना करे तो पिछले 5,50,00000 सालों में जितनी बड़ी थी उससे 10 गुना ज्यादा हैं।
इसका अनुमान आप ऐसे लगा सकते हे की Mollusca (मोलस्क) नाम के एक समुद्री जिव का बाहरी खोल इस पानी के अंदर रखे जाने के बाद 45 दिन के अंदर तक घुलना शुरू हो जाता है जसा की आप निचे दी गयी फोटो में देख सकते हैं।

Facts About Climate Change No. 4 समुद्र का जल स्तर बढ़ रहा है
Climate change से धरती का तापमान बढ़ा और इसका प्रभाव Antarctica लेकर Himalayas तक देखा सकता जाता हैं। Glaciers पिघले है, और समुद्र का जल स्तर इसके परिणाम स्वरुप ऊपर उठा हैं। और गर्मी की वजह से बर्फ का पिघलना भी इसके मुख्य करने में से एक हैं।
Facts About Climate Change No. 5 Extreme weather events यानि की चरम मौसम की घटनाएँ बढ़ रही हैं
Extreme weather events जैसे की (बाढ़, सूखा, heatwave लू, और भारी बारिश) की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं, और ये सभी घटनाए मानव जीवन और उसके साथ साथ पर्यावरण के लिए भी खतरा बनी हुई हैं।
Facts About Climate Change No. 6 वनों की कटाई जलवायु परिवर्तन को बढ़ा रही है
जंगल carbon dioxide (कार्बन डाइऑक्साइड) सोखते हैं और वायु मंडल को ठंडा रखते हैं लेकिन पिछले कुछ सालों में वनों की इतनी बड़ी तादात में कटाई हुई की जलवायु परिवर्तन की दर भी तेज़ हो गयी हैं।
Facts About Climate Change No.7 Arctic की बर्फ सिकुड़ रही है
21वी सदी की शुरुवात से ही आर्कटिक की बर्फ के पिघलने में तेजी आई हैं वो भी 4.7% की दर से हैं। Arctic आर्कटिक जो की धरती का सबसे ठंडा इलाका हैं वो भी जलवायु परिवर्तन (Climate change) के प्रभाव में आकर गर्म हो रहा है। समुद्री बर्फ (sea ice) की दर घटती जा रही है।
Facts About Climate Change No. 8 इंसानी प्रयास जलवायु परिवर्तन को रोक सकते हैं
समस्या बड़ी हे लेकिन हम अब भी इसे हल करने की स्थिति में हैं हम अगर चाहें तो नवीकरणीय ऊर्जा ( renewable energy ) वनों का संरक्षण
और ग्रीनहाउस गैसों ( greenhouse gas ) उत्सर्जन कम करके जलवायु परिवर्तन गति को नियंत्रण में ला सकते हैं और छोटे छोटे कदम उठा कर जैसे साइकिल चलाना, ऊर्जा बचाना और प्लास्टिक का उपयोग कम कर के भी योगदान दे सकते हैं।
आज से शुरुआत करें, ताकि भविष्य सुरक्षित हो। 🌍